Jaisalmer News: शादी के 50 साल बाद एक बार फिर से दूल्हा बने जैसलमेर विधायक चर्चा बने. कांग्रेस विधायक रूपाराम धनदे मंडप में अपनी पत्नी के साथ शादी रचाते नजर आए. मौका था विधायक की शादी की 50वीं वर्षगांठ का. गोल्डन जुबली के इस मौके पर विधायक रूपाराम जहां दूल्हा बने. तो वहीं, पत्नी जतनू देवी ने भी 16 श्रंगार किया. जिसे देखकर हर किसी की जुबान पर इसी समारोह की चर्चा थी.
दरअसल, शादी के 50 साल पूरे होने के बाद विधायक और उनकी पत्नी ने इस मौके को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करने का सोचा. जिसके लिए धूमधाम से समारोह का आयोजन किया गया. मेंहदी सहित तमाम रस्में वैसे ही निभाई गई, जैसे किसी शादी समारोह में पूरी होती है. यही नहीं, पंडित ने भी मंडप में मंत्रोच्चार के साथ रस्म पूरी करवाई. सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए विधायक नए दूल्हे की तरह सजे हुए थे.
जबकि, उनकी पत्नी भी हाथों में मेहंदी सजाए मंडप में उनके साथ थी. समारोह को यादगार बनाने के लिए कई विशेष आयोजन भी हुए. शादी की वर्षगांठ के मौके पर शिरकत करने आए मेहमानों की भी तादाद काफी थी. जिसके अंत में दोस्तों और परिजनों ने भी खूब बधाई दी.