Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब 1 साल से भी कम का समय बचा है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दल सक्रिय हो गए है. दिल्ली और पंजाब को फतह करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की निगाहें राजस्थान पर है. पार्टी यहां पर सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. पिछले दिनों इसे लेकर दिल्ली में एक बैठक भी हुई. बैठक के बाद अब प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू हो चुकी है.
गौरतलब है कि पिछले साल 27 मार्च को राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन को भंग कर दिया गया था. पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने उस दिन घोषणा की थी कि अगले तीन महीने में पूरे राज्य में सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. इस दौरान गांव-गांव और घर-घर जाकर लोगों को जोड़ेंगे और प्रदेश में हम सब मिलकर एक मजबूत संगठन खड़ा करेंगे. अब इस घोषणा के 10 महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन पार्टी की तरफ से न तो कोई सदस्यता अभियान चलाया गया और न ही संगठन को दोबारा से खड़ा किया गया.
यह भी पढ़ेंः दूध बेचने वाले को दुकान से उठाकर पुलिस ने दी ‘थर्ड डिग्री’!, जानें क्या है पूरा मामला