Sirohi News: सीएम अशोक गहलोत को उनके गढ़ में चुनौती देने वाले केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के निशाने पर अब गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा हैं. शेखावत जब सिरोही में पहुंचे तो लोढ़ा को ललकारते दिखे. संयम पर सवाल उठाया और कहा कि जो शख्स सरकार की बैठकों में ही सो जाता है, वो सरकार को क्या सलाह देगा?
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में पानी की समस्या पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने तो मोदी जी के आशीर्वाद से राजस्थान के लिए केन्द्र सरकार खजाने का मुंह खोल दिया है. लेकिन राजस्थान की सरकार तो पैसे ही नहीं खर्च कर पाती और बजाय इसके जनता के पैसों को कमीशन खोरी कर बंदबांट कर दिया.
जलशक्ति मंत्री ने राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और करप्शन के मुद्दे पर भी गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने पूछा कि आखिर पेपर लीक के आरोपी राहुल गांधी की यात्रा में क्या कर रहे थे? चुनावी साल आने के साथ ही अब बीजेपी के नेता कांग्रेस को चौतरफा घेरने की कोशिश में लगे है. ताकि इस बार बीजेपी प्रदेश में सरकार बना सकें.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में नए साल पर हुए भीषण सड़क हादसे, 20 लोगों की गई जान, जानें