Ajmer: पायलट की यात्रा में पहुंचे निर्मल चौधरी, कदम से कदम मिलाकर निकाल रहे विरोधियों का धुआं!

ADVERTISEMENT
Nirmal Choudhary support Sachin Pilot
Nirmal Chaudhary: सचिन पायलट की कशिश नहीं तो और क्या है, ये पायलट का जादू नहीं तो और क्या है, मई की इस चिलचिलाती गर्मी में भी पायलट के साथ युवाओं का जोश हाई है. सूरज की तपिश भले ही सचिन के चेहरे को झुलसा रही हो, लेकिन अपने साथ आए युवाओं का ये हुजूम सचिन के कलेजे को कितनी ठंडक पहुंचा रहा होगा, ये पायलट से बेहतर और कौन जानता होगा.