विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की टिकट वितरण से पहले कई विधायक व मंत्रियों के टिकट काटने की बात कांग्रेस पार्टी के आलाकमान द्वारा कही गई. प्रदेश में विधायक, मंत्रियों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आया. यहां लोगों ने प्रदेश सरकार के मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तो कहा कि बिना जनता के कोई भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री व मंत्री नहीं बन सकता है. मंत्री जी के विरोध का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
अलवर ग्रामीण विधानसभा की उमरैण पंचायत समिति परिसर में सोमवार को ग्राम पंचायत चंदौली के लोगों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया दरअसल उमरैण पंचायत समिति में मुख्यमंत्री निशुल्क मोबाइल वितरण कार्यक्रम चल रहा है. लोगों का आरोप था कि इस शिविर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा अपने चहेते लोगों को मोबाइल फोन दिलवाए जा रहे हैं. आम जनता परेशान हो रही है. लोग कामकाज छोड़कर प्रतिदिन आते हैं व मोबाइल के लिए लंबी लाइनों में लगते हैं. लेकिन उसके बाद भी उनका मोबाइल फोन नहीं मिल रहे हैं.
इस संबंध में लोगों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. सोमवार को लोगों का गुस्सा फूटा. लोगों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी. मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ पहली बार नारेबाजी नहीं हुई. इससे पहले भी कई बार मंत्री को काले झंडे दिखाने व विरोध में नारेबाजी करने के मामले सामने आ चुके हैं तो हाल ही में कुछ दिन पहले रामगढ़ विधायक सफिया खान के खिलाफ भी एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी ओर कहा कि आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी. वही मंत्री के विरोध का यह वीडियो प्रदेश में जमकर वायरल हो रहा है.
Before the distribution of tickets to the candidates in the assembly elections, it was said by the high command of the Congress party about cutting the tickets of many MLAs and ministers. MLAs and ministers are also facing opposition in the state. One such case came up in Alwar Rural Assembly constituency on Monday. Here people raised slogans against state government minister Tikaram Julie. So it was said that without the public no Chief Minister can become Prime Minister or Minister. This video of the minister’s protest is going viral.
On Monday, in the premises of Umrain Panchayat Samiti of Alwar Rural Assembly, people of Gram Panchayat Chandauli raised slogans of Murdabad against Minister Tikaram Julie and protested against the Gehlot government of Rajasthan. In fact, the Chief Minister’s free mobile distribution program is going on in Umrain Panchayat Samiti. People alleged that in this camp, Congress workers and leaders were providing mobile phones to their favorite people. The general public is getting worried. People leave work every day and stand in long queues for mobile phones. But even after that his mobile phone is not available.
People complained to higher officials in this regard. But he was not heard. People’s anger erupted on Monday. People raised slogans against Minister Tikaram Julie. Slogans were not raised against Minister Tikaram Julie for the first time. Even before this, cases of showing black flags to the minister and raising slogans in protest have come to light, while recently, a few days ago, people raised slogans against Ramgarh MLA Safia Khan during a program. People protested and warned the government and said that the public will teach a lesson in the coming elections. This video of the minister’s protest is going viral in the state.