वीडियो

Video: सचिन पायलट के निशाने पर फिर अशोक गहलोत, इस बार सीएम के गृह जिले में ही दिया ये बयान

Jodhpur News: सिलेंडर ब्लास्ट प्रभावित जोधपुर के भूंगरा गांव पहुंचे सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. यहां उनकी पहली प्रतिक्रिया यही थी कि अग्निकांड में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने जितना दिया है, उससे कहीं ज्यादा दिए जाने की जरूरत है. यानि सचिन पायलट अब भी अपनी सरकार के […]

Jodhpur News: सिलेंडर ब्लास्ट प्रभावित जोधपुर के भूंगरा गांव पहुंचे सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. यहां उनकी पहली प्रतिक्रिया यही थी कि अग्निकांड में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने जितना दिया है, उससे कहीं ज्यादा दिए जाने की जरूरत है. यानि सचिन पायलट अब भी अपनी सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. बता दें जोधपुर के भूंगरा गांव में सिलेंडर फटने से भीषण अग्निकांड हुआ था. जिसमें अब तक 35 लोगों की जान गई. वहीं लगभग 17 लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. ऐसे में सरकार की संवेदना देर से जागी, फिर भी पीड़ित परिवारों को ज्यादा कुछ नहीं मिला. सचिन पायलट की बातों से ऐसा ही प्रतीत होता है कि पीड़ित परिवारों को दिया गया सरकारी मुआवजा नाकाफी है.

सचिन पायलट ने मृतकों के परिजनों को अपनी ओर से पचास-पचास हजार रुपए के चेक प्रदान किए हैं. साथ ही केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखा है कि जितना हो के इन परिवारों की सरकार मदद करें. इस दौरान सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मिले. परिवार के सदस्यों से बात की और हाथ जोड़कर दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. पायलट ने भरोसा दिया है कि वो राज्य और केंद्र की सरकारों से पीड़ित परिवारों के लिए किसी विशेष पैकेज की मांग करेंगे. जिससे अग्निकांड में उजड़ चुके इन परिवारों को फिर से बसाया जा सके.

गौरतलब है कि सचिन पायलट अक्सर अपनी सरकार के काम पर उंगली उठाते रहे हैं. फिर चाहे कानून व्यवस्था का मसला हो या फिर करप्शन का मुद्दा. ऐसे मौकों पर पायलट बयान देते रहे हैं. जब भी ऐसा लगता है उनको सरकार के कामों में कोई कमी दिखती है, तो वो खुलकर अपनी बात रखते हैं. इस बार सरकार से पायलट की नाराजगी सीएम के गृह जिले में ही देखने को मिल रही है.

यह भी देखें: बीजेपी के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने जिला कलेक्टर की लगा दी क्लास, देखें वीडियो

कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास परिणीति चोपड़ा के लिए 18 नावों में बारात लेकर निकले राघव चड्ढा