Jodhpur News: सिलेंडर ब्लास्ट प्रभावित जोधपुर के भूंगरा गांव पहुंचे सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. यहां उनकी पहली प्रतिक्रिया यही थी कि अग्निकांड में मरने वालों के परिजनों को सरकार ने जितना दिया है, उससे कहीं ज्यादा दिए जाने की जरूरत है. यानि सचिन पायलट अब भी अपनी सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. बता दें जोधपुर के भूंगरा गांव में सिलेंडर फटने से भीषण अग्निकांड हुआ था. जिसमें अब तक 35 लोगों की जान गई. वहीं लगभग 17 लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. ऐसे में सरकार की संवेदना देर से जागी, फिर भी पीड़ित परिवारों को ज्यादा कुछ नहीं मिला. सचिन पायलट की बातों से ऐसा ही प्रतीत होता है कि पीड़ित परिवारों को दिया गया सरकारी मुआवजा नाकाफी है.
सचिन पायलट ने मृतकों के परिजनों को अपनी ओर से पचास-पचास हजार रुपए के चेक प्रदान किए हैं. साथ ही केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखा है कि जितना हो के इन परिवारों की सरकार मदद करें. इस दौरान सचिन पायलट पीड़ित परिवार से मिले. परिवार के सदस्यों से बात की और हाथ जोड़कर दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. पायलट ने भरोसा दिया है कि वो राज्य और केंद्र की सरकारों से पीड़ित परिवारों के लिए किसी विशेष पैकेज की मांग करेंगे. जिससे अग्निकांड में उजड़ चुके इन परिवारों को फिर से बसाया जा सके.
गौरतलब है कि सचिन पायलट अक्सर अपनी सरकार के काम पर उंगली उठाते रहे हैं. फिर चाहे कानून व्यवस्था का मसला हो या फिर करप्शन का मुद्दा. ऐसे मौकों पर पायलट बयान देते रहे हैं. जब भी ऐसा लगता है उनको सरकार के कामों में कोई कमी दिखती है, तो वो खुलकर अपनी बात रखते हैं. इस बार सरकार से पायलट की नाराजगी सीएम के गृह जिले में ही देखने को मिल रही है.
यह भी देखें: बीजेपी के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने जिला कलेक्टर की लगा दी क्लास, देखें वीडियो