Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राजधानी जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 4 साल से इनको देख रहे है विधानसभा के अंदर. हर बार इनकी पिटाई होती है. जब हम बजट पेश करते है तो ये छिपकर भागते हैं विधानसभा से. इनमें इतना कॉन्फिडेंस भी नहीं है कि खड़े होकर मीडिया का सामना कर सके. सीएम गहलोत ने कहा कि चार साल के बजट के अंदर मैंने इनकी ऐसी पिटाई कभी नहीं देखी.
सीएम अशोक गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुझे विधानसभा के अंदर कहते हैं कि पैसा कहां से लाओगे. घोषणाएं बहुत शानदार कर दी आपने, पैसा कहां से आएगा. तो मैंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया से कहा पैसा कहां से आएगा, यह चिंता मुझे करनी चाहिए. बजट मैंने पेश किया है, आप क्यों चिंता कर रहे हो. सीएम ने कहा कि हमारी जो घोषणाएं थी उनमें से अधिकांश घोषणाएं पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारा लास्ट बजट भी शानदार आएगा. युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए और बच्चों के लिए भी. हमारी योजनाएं जिनका राहुल गांधी ने अलवर में जिक्र किया था, ऐसी 5 योजनाएं देशभर में कहीं नहीं हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की जो यात्रा का पूरा देश में स्वागत हुआ है. कार्यक्रम मजबूत होगा तो कांग्रेस भी मजबूत होगी. चार साल के बाद भी सरकार विरोधी लहर नहीं है. बजट में घोषणा कर रखी है. सरकार रिपीट कैसे हो इसकी कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमने सभी घोषणाएं पूरी की है. बीजेपी के आरोपों में कोई दम नहीं है.
2 Comments
Comments are closed.