Ashwini Choubey बोले- सरकार बदलो तभी देंगे ERCP ,पब्लिक ने घेर लिया!

ADVERTISEMENT
Ashwini Choubey said – only if the government changes, ERCP will be given, the public has surrounded it!
करौली में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी पहुंचे थे, मोदी जी की तारीफों और अच्छा कामों का पिटारा खोल डाला, कहने लगे आप राजस्थान में सरकार पलट दो तो हम आपको ईआरसीपी भी दे देंगे, अब बताइए ये कैसी शर्त है कि अगर सरकार आएगी, तभी किसानों का भला होगा, ऐसा बोलकर चौबे जी फंस गए, लोग उनसे एक के बाद एक कई सवाल पूछने लगे, लेकिन चौबे जी मोदी-मोदी करते हुए किसी तरह से जान छुड़ाकर वहां से निकल लिए। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, लिहाजा जनता उम्मीदें कांग्रेस से ही लगाए हुए है, लेकिन प्रदेश में बीजेपी के भी 24 सांसद हैं, ऐसे में अब जनता खुलकर पूछ रही है कि गहलोत जी जो कर रहे हैं सो कर ही रहे हैं, लेकिन क्या मोदी के सांसदों की जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है।
यह भी देखे...
Ashwini Choubey said – only if the government changes, ERCP will be given, the public has surrounded it!