Rajasthan News: पेपर लीक काण्ड का खुलासा करते हुए बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने न सिर्फ पेपर लीक करने वालों की पोल खोली बल्कि सीएम अशोक गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगा दिए. यहां तक कह दिया कि इस पेपर लीक कांड में 2 मंत्रियों के साथ कई विधायक और पूरी गहलोत सरकार शामिल है. पेपर लीक के तार कहीं और नहीं बल्कि सीएम के दफ्तर से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में राजस्थान में क्या जांच होगी ये सबको पता है. इसलिए ये मामला सीबीआई तो सौंप देना चाहिए.
किरोड़ी लाल मीणा के इन आरोपों के बाद राजस्थान में एक बार फिर से खलबली सी मच गई है. जिसका बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल भी मैदान में उतर गए हैं. बाबा के बाद अब बेनीवाल दोनों एक साथ सीएम गहलोत पर हमला बोल रहे हैं.
गौरतलब है कि सेकंड ग्रेड टीचर का एग्जाम पेपर लीक होने के बाद अब तक 60 से भी ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन पूरे मामले के दोनों मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसे लेकर किरोड़ी लाल मीणा और बेनीवाल ने चेतावनी दी है कि अगर इन्हें जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा.
यह भी पढ़ेंः कभी गहलोत के खास रहे बैरवा ने लगाए आरोप- पायलट की तारीफ के बाद उठाना पड़ रहा खामियाजा
1 Comment
Comments are closed.