Rajasthan News: आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल और जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा की सियासी दुश्मनी बड़ी पुरानी है. कभी दिव्या बेनीवाल के गढ़ में जाकर उन्हें खुली चुनौती देती हैं, तो कभी बेनीवाल दिव्या के विधानसभा क्षेत्र में जाकर उन्हें ललकार आते हैं. दोनों ओर से बयानों के तीर भी भरपूर चलते हैं, क्योंकि राजस्थान के ये दोनों दिग्गज खुद को एक-दूसरे कम कतई नहीं मानते. दिव्या से सियासी अदावत के बीच हनुमान बेनीवाल ने अब सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर से दिव्या मदेरणा पर तंज कसा है
बेनीवाल जी ने क्या कहा वो बताने से पहले ज़रा तस्वीर को देख लीजिए. तस्वीर में राहुल गांधी नजर आ रहे हैं, भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, दिव्या मदेरणा उनके साथ दिख रही हैं, राहुल और दिव्या की इस तस्वीर को हनुमान जी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, और लिख भी दिया कि “किसान की बेटियां राहुल से चिपक-चिपक कर फोटो ले रही हैं, उससे कोई CM बनता है क्या?”
बता दें चूरू के सरदाशहर सीट के लिए 5 दिसंबर को विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है, हनुमान बेनीवाल लगातार जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार लालचंद मूंड को जिताने की अपील कर रहे हैं.