Rajasthan weather: राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम है तो वहीं कोहरे से परेशानियां भी कुछ कम नहीं है. अब ठंड के साथ कोहरे की मार भी लोगों को सताने लगी है. करौली में घना कोहरा छाया है. धुएं जैसी धुंध के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा. नए साल में लोग सोच रहे थे कि ठंड कुछ कम होगी. मौसम सुहाना होगा तो कहीं घूमने भी निकलेंगे. लेकिन राजस्थान में नया साल तो अपने साथ और ठंड लेकर आया है. ठंड भी ऐसी कि लोग अब अलाव जलाकर चाय की चुस्कियों के साथ नया साल मना रहे हैं.
कोहरे से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. राजस्थान के कई जिलों और इलाकों में काफी ज्यादा कोहरा देखने को मिल रहा है. जिससे विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है. यहां तक की इस कोहरे की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.
हनुमानगढ़ में तो कोहरे का कहर ऐसा छाया की एक रोडवेज की बस औऱ ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. बस में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं कई घायल भी हुए. इस कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के चलते कई जगहों पर विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि गाड़ियां आपस में टकराने लगी हैं. रोजाना कहीं न कहीं से ऐसी खबरें आ ही रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Sirohi पहुंचकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लगा दी संयम लोढ़ा की क्लास, देखें
1 Comment
Comments are closed.