दौसा में बीजेपी के लिए किरोड़ी बाबा का जादू चलेगा, या पायलट लहराएंगे कांग्रेस का परचम ?

ADVERTISEMENT
Dausa Ground report, Political analysis
आज बात उस ज़िले की करेंगे जिसने राजनीति में अच्छे अच्छों के छक्के छुड़ा दिये हैं। चाहे बात हम सचिन पायलट की करें या फिर किरोड़ी लाल मीणा की जिन्हें बाबा के नाम से भी जानते हैं। या फिर सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की करें या दिग्गज नेता पंडित नवल किशोर शर्मा की करें। जहां एक तरफ राजेश पायलट ने यहां से पांच बार लोकसभा चुनाव जीता और अपनी कर्मस्थली दौसा को बनाया और उसके बाद मां रमा पायलट के बाद सचिन पायलट ने भी यहां से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया।बाबा किरोड़ी लाल मीणा भी दौसा से बड़े आंदोलन करते हैं ।और कहा तो ये भी जाता है कि पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई है ।
यह भी देखे...
Dausa Ground report, Political analysis