Bharat jodo Yatra in Rajasthan: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा में राहुल गांधी ने नुक्कड़ सभा में गहलोत के मंत्रियों को दो टूक कह दिया. दरअसल नुक्कड़ सभा के दौरान लालसोट से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा कि उस परिवार (गांधी-नेहरू) का सपूत आज हमारे धरती पर दर्शन देने आया है, इससे बड़ा सौभाग्य नहीं हो सकता. मंत्री ने इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के बारे में भी बातें कहीं. इधर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी महात्मा गांधी की त्याग तपस्या से राहुल गांधी को जोड़ते हुए अपनी बातें कहीं. इसपर राहुल गांधी ने साफ कहा- गांधीजी और मेरी तुलना करना गलत है.
राहुल गांधी ने आगे कहा- डोटासरा जी ने गांधीजी और मेरी तुलना की. गांधी जी की जगह कहीं और है और मेरी कहीं और है. इस तरह तुलना नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वह महान व्यक्ति थे, उन्होंने आजादी के लिए अपनी जिंदगी के 10 साल जेल में काटे. उनकी जगह और कोई नहीं ले सकता और उनके साथ मेरा नाम नहीं लेना चाहिए.
यह भी देखें: जैसलमेरः पाक विस्थापित परिवार के लिए मसीहा बनीं कलेक्टर Tina dabi!
राहुल गांधी ने मंत्री परसादी लाल मीणा का नाम लिए बगैर कहा कि जो राजीव गांधी जी ने किया. इंदिरा गांधी जी ने किया. अच्छा किया मगर अब कांग्रेस पार्टी को हर मीटिंग में यह नहीं दोहराना चाहिए. हमें यह बोलना चाहिए कि हम जनता के लिए क्या करने जा रहे हैं, यह ज्यादा जरूरी है. आगे राहुल ने कहा जो मेरे दिल में बात आती है वह मैं सीधा-सीधा कह देता हूं, उसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं.
1 Comment
Comments are closed.