Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ धरना-प्रदर्शन और आंदोलनों का दौर तेज होता जा रहा है. सरकार का लगभग एक साल का कार्यकाल ही बाकी है. इन सबके बीच राजस्थान में एक बार फिर अलग राज्य बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. दक्षिण राजस्थान यानी मेवाड़-वागड़ में भील प्रदेश की मांग को लेकर अब भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत ने ही मोर्चा खोल दिया है.
भील प्रदेश की मांग को लेकर बीटीपी विधायक ने केंद्र और गहलोत सरकार को चेतावनी दे दी. उन्होंने कहा कि हम सब के आदरणीय गोविंद गुरु महाराज ने साल 1913 में जब मानगढ़ कांड हुआ, तो अलग भील प्रदेश की मांग की थी. ये मांग हमारे पूर्वजों ने हमेशा उठाई और जल्द ही भील प्रदेश का सपना भी साकार होगा. वहीं, कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बांसवाड़ा दौरे के दौरान इसे पूरी तरह से खारिज किया था. उनका कहना था कि यह मांग पूरी तरह से गलत है.
इधर, राजकुमार रोत ने चेतावनी भरे लहजे में कह दिया कि जिस तरह से प्रदेश में लगातार पेपर लीक हुए और परीक्षाएं रद्द हुई. उससे प्रदेश का युवा काफी नाराज है. इस बार सरकार को सबक सिखाना है.
यह भी पढ़ें: खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष और रंधावा को प्रभारी नहीं मानती राजस्थान कांग्रेस! जानें वजह
1 Comment
Comments are closed.