Senior Teacher Exam-2022 Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ चुका है. वहीं, सरकार को बेरोजगार युवाओं का गुस्सा झेलना पड़ रहा है. इस बीच राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से जब पेपर लीक पर सवाल पूछा तो मंत्री कल्ला गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था का बखान करने लगे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के कामकाज का जमकर ढोल पीटा. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि सरकार के मंत्री कौन से कानून की दुहाई दे रहे हैं. क्योंकि सरकार के दावों के बावजूद राज्य में पेपर लीक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
चौंकाने वाली बात यह है कि राजस्थान लोक परिवहन की एक बस में पहले पेपर लीक हुआ. राजस्थान के उदयपुर में इस बस के भीतर बैठाकर 37 छात्रों को चोरी-छिपे परीक्षा दिलावाई जा रही थी और बस में इनके साथ 7 पेपर सॉल्वर भी मौजूद थे. ये बस जालौर से उदयपुर के लिए चली थी.
पेपर लीक का यह पहला मामला नहीं है. विपक्ष भी आरोप लगा रहा है कि 8 बार पेपर लीक होने के बाद 9वां पेपर भी आउट हो गया और सरकार कुछ नहीं कर पाई. यहां तक कि वनरक्षक परीक्षा का पेपर महीनेभर पहले ही लीक हुआ था. शनिवार सुबह पेपर लीक होने के बाद राजस्थान सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भड़क गया. छात्रों के गुस्से को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके खानापूर्ति भी कर दी. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है.
इनपुटः अमित भारती
1 Comment
Comments are closed.