Rajasthan News: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस लगातार भरोसा दिला रही है कि वह नौजवान, किसान और गरीब के साथ है. इस बीच राहुल गांधी के 4 साल पहले राजस्थान में ही दिए गए बयान की चर्चा है. जिसमें उन्होंने कर्जमाफी की बात कही थी. गहलोत सरकार ने बीजेपी के वसुंधरा सरकार की लोन माफी स्कीम को ही लागू किया. वही, किसानों के कर्जमाफी के लिए गहलोत सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिख रही है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा में लोन माफी को लेकर किसान मिलने गए तो पुलिस ने भगा दिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज भी हुआ. अगले दिन राहुल गांधी को कहना पड़ा कि राज्य में 20 लाख किसानों के 20 हजार करोड़ के लोन माफ हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने गहलोत के इन मंत्रियों की लगा दी क्लास? देखें
हंगामा मचने के बाद सरकार ने निलामी पर तो रोक लगा दी मगर बैंक का लोन माफ नहीं किया. बल्कि ब्याज लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा बैंकों ने किसानों को लोन देना बंद कर दिया है. अब किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा सरकार के गले की हड्डी बन गया है. क्योंकि बैंक कोर्ट के जरिए कुर्की के नोटिस निकलवा रही है. जिसके बाद यह बीजेपी के लिए यह बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है.
1 Comment
Comments are closed.