Rajasthan News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंच गई है. फिलहाल राहुल की यात्रा पर ब्रेक लग गया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के नए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा 27 दिसंबर को जयपुर आएंगे. राजस्थान प्रभारी बनने के बाद रंधावा का ये पहला आधिकारिक दौरा होगा. रंधावा 27 दिसंबर की रात को जयपुर आएंगे. इसके बाद अगले दो दिन 28 और 29 दिसंबर को वो जयपुर में ही रहेंगे. इस दौरान वो पहली बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक भी लेंगे.
बता दें कि 25 सितंबर की घटना से नाराज अजय माकन अनुशासनहीनता के मामले में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई चाहते थे. ऐसा नहीं होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने रंधावा को राजस्थान की कमान सौंपी. रंधावा बतौर प्रभारी भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी से भी उनकी काफी चर्चाएं हुई थी.
भारत जोड़ो यात्रा में ब्रेक के बीच अब रंधावा राजस्थान आ रहे हैं तो उनका पूरा फोकस प्रदेश संगठन को मजबूत करना ही होगा. लेकिन रंधावा के लिए ये इतना आसान भी नहीं होगा. क्योंकि रंधावा के राजस्थान कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद उनके सामने कुछ चुनौतियां भी है. रंधावा के लिए सबसे बड़ी चुनौती सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच आपसी खींचतान को दूर करना है. हालांकि भारत जोड़ो यात्रा मे बयानबाजी थमी है. लेकिन हरीश चौधरी ने जिस तरह से गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला है. उसे देखते हुए भविष्य के लिए कुछ भी कह पाना आसान नहीं है.