Rajasthan News: वर्ष 2020 में मानेसर कांड के बाद 2022 में दूसरी बार अशोक गहलोत सचिन पायलट पर खुलकर हमलावर हुए.
इस बार गहलोत ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट को कई बार गद्दार और धोखेबाज कहा, जिसके बाद अब अशोक
गहलोत अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक बार फिर से
अशोक गहलोत के बयान से अपनी आपत्ति जाहिर की है. जयराम कहते हैं कि सीएम होते हुए गहलोत साहब ने जिन
शब्दों का इस्तेमाल सचिन पायलट के लिए किया था, उसकी उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी. जयराम रमेश ने खुलकर कर दिया
कि राजस्थान को लेकर अब पार्टी आलाकमान को अगर कठोर निर्णय लेने पड़े, तो वो भी लिए जाएंगे.
ऐसा काफी वक्त के बाद हुआ है, जब अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर अचानक हमला बोला है. क्योंकि राहुल
गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कुछ ही दिनों में राजस्थान पहुंच रही है. शायद अशोक गहलोत को आलाकमान की ओर से किसी
अनहोनी के संकेत मिल चुके होंगे, नहीं तो इतने वरिठ होकर भी वो गुस्से से अपना आपा ना खो बैठते.
गहलोत के बाद आहत सचिन पायलट का पढ़िए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
खैर…पिछली बार तो सचिन पायलट चुप थे, लेकिन इस बार गहलोत के वार के बाद पायलट का पलटवार भी आ गया.
सचिन पायलट अशोक गहलोत के बयान से हैरान हैं, परेशान हैं, कहते हैं समझ में नहीं आ रहा कि गहलोत जी को उनके खिलाफ कौन भड़काता रहता है.
राजस्थान कांग्रेस में जो कुछ भी चल रहा है, पार्टी जिस दौर से गुजर रही है, वो वक्त काफी मुश्किलों भरा है और उससे ऊबर
पाना कांग्रेस आलाकमान के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. फिलहाल कांग्रेस की गुटबाजी और खेमेबाजी वाला खेल और इंट्रेस्टिंग हो चला है. कौन गहलोत के साथ है? कौन पायलट के साथ खड़ा है? कुछ साफ नहीं हो पा रहा. सबको इंतजार है राहुल गांधी का…अब विधायक भी इसी इंतजार में हैं कि जिसके सिर पर आलाकमान का हाथ होगा? कांग्रेस के सारे माननीय उसी के साथ खड़े दिखेंगे.