Hanumangarh news: दहेज प्रताड़ना के मामले में परेशान मां-बेटी की जब पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो अपनी मांगे मनवाने के लिए टंकी की सीढ़ियो पर चढ़कर बैठ गईं. इन दोनों औरतों ने पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. दरअसल, ये पूरा मामला है हनुमानगढ़ का है, जहां दहेज प्रताड़ना के मामले में पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर मां-बेटी को ऐसा काम करने को मजबूर होना पड़ा. मां-बेटी के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर डीएसपी रमेश माचरा सहित जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर दोनों को करीब 2 घंटे बाद टंकी से नीचे उतारा गया.
इस मामले में जब राजस्थान तक ने पीड़ित महिला से बात की, तो उन्होंने बताया कि उसकी बेटी ने महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रखा है, लेकिन जांच अधिकारी संध्या सहायता करने की बजाय पीड़िता को ही धमका रही हैं.
वहीं, इस मामले में डीएसपी रमेश माचरा का कहना है कि महिला जांच अधिकारी संध्या की जांच से संतुष्ट नहीं है. जिस पर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है. डीएसपी का कहना है कि कल दोपहर तक दोनों पुत्रियों को मां को सुपुर्द कर दिया जाएगा और दहेज का सामान भी दिलवा दिया जाएगा.