Rajasthan road accident: नया साल किसी के लिए खुशी तो किसी के लिए गम लेकर आया है. इस नए साल पर राजस्थान में हुए हादसों में लगभग बीस लोगों की जान चली गई है. इन हादसों के चलते मरने वालों के घरों में गमगीन माहौल है. जब 2022 गुजरा होगा तो लोगों ने सोचा होगा कि नया साल नई खुशियां लेकर आएगा. लेकिन इन्हें क्या पता था कि इनकी ये खुशियां गम में बदलने वाली हैं. सीकर में रविवार को तीन वाहनों की भीषण टक्कर में 3 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 4 लोग घायल हुए थे. गंभीर घायल 3 लोगों को पहले सीकर और फिर जयपुर रेफर किया गया था, जिनमें से 2 बच्चियों ने दम तोड़ दिया. हादसा रविवार को शाम साढ़े 4 बजे खंडेला- पलसाना मार्ग पर खंडेला इलाके में हुआ. दरअसल, माजी साहब की ढाणी के पास बाइक पिकअप के नीचे आ गई. इसी दौरान पिकअप बाइक को घसीटते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में बाइक सवार पति-पत्नी, पिकअप सवार 7 लोग और अन्य शामिल हैं। पिकअप सवार चौमूं के सामोद के रहने वाले थे.
हादसे की जानकारी मिलते ही सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया घायलों से मिलने एस के हॉस्पिटल पहुंचे. घटना को लेकर सांसद सुमेधानंद ने गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं हादसे को लेकर सीएम गहलोत, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
हनुमानगढ़ में नए साल का जश्न मनाने जा रहे 5 युवकों की मौत
वहीं दूसरी तरफ हनुमानगढ़ में नए साल का जश्न मनाने जा रहे 5 युवकों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर होने पर उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पल्लू थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर कार और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. एक्सीडेंट के बाद ईंटों से भरा डंपर सड़क पर पलट गया. सभी मृतक गांव बिसरासर के ही रहने वाले थे जो टोल नाके पर काम करने वाले गांव के युवक के साथ ही नए साल का जश्न मनाने के लिए पल्लू की तरफ निकले थे. पुलिस ने कार में फंसे युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया जहां 5 जनों की मौत हो गई,पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं मौका पाकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
कोटा में कार के परखच्चे उड़े, पति-पत्नी की मौत की मौत
इसके अलावा कोटा से भी कुछ ऐसी ही दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं. जहां एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के चलते पति-पत्नी की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार खातोली थाना क्षेत्र में सहनाली गांव के पास स्टेट हाईवे 70 कोटा इटावा श्योपुर राजमार्ग पर एक कार कोटा की ओर जा रही थी. कार के सामने आए मवेशी को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गई. पांचों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायल एक दंपति ने दम तोड़ दिया और बाकी तीन गंभीर घायलों को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है. सभी लोग जिनी मानपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले है.
इनपुट: सुशील जोशी, गुलाब नबी और संजय वर्मा
1 Comment
Comments are closed.