Jaisalmer News: टीना डाबी का ये अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा. जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी जब एक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं तो उन्हें कुछ ऐसा नजारा दिखा. अस्पताल गंदा, शौचालय गंदे और ना ही पीने के पानी की साफ-सुथरी व्यवस्था. जैसलमेर के जवाहर अस्पताल का ये हाल देखकर कलेक्टर टीना डाबी काफी गुस्सा हो गईं, और वहीं खड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की क्लास लगा दी. इसके बाद तो वहां मौजूद डॉक्टरों और कर्मचारियों के मानो हाथ-पांव फूल गए.
टीना डाबी ने बड़ी बारीकी से पूरे अस्पताल का जायजा किया. और जवाहर हॉस्पिटल की कुव्यवस्था को देखकर काफी नाराज भी हुईं. आपको बता दें कि टीना डाबी के इस दौरे की भनक हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पहले ही लग चुकी थी, जिसके बाद वो आनन-फानन में व्यवस्थाएं सुधारने में जुट गए. लेकिन फिर भी कलेक्टर के पहुंचने तक चीजें ठीक नहीं हो पाईं. और अस्पताल पहुंचते ही टीना डाबी की नजर उनपर पड़ गई. बस फिर क्या, टीना ने मौके पर ही सबकी क्लास लगा दी.
अस्पताल का मुआयना करने के बाद कलेक्टर टीना डाबी काफी नाराज थी. उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और व्यवस्थाएं जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. टीना के इस दौरे ने अस्पताल प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी. अब क्लास लगने के बाद जवाहर हॉस्पिटल के अधिकारी व्यवस्थाएं ठीक करने में जुट गए हैं.
कंटेंट: विमल भाटिया