Jan Aakrosh Yatra: बीजेपी के जनाक्रोश रथ को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. एक तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हर दिन भारत जोड़ो यात्रा को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी से सवाल पूछ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के जनाक्रोश रथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नागौर के मकराना विधानसभा में जब बीजेपी की यात्रा निकल रही थी तो बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया को जनता ने घेर लिया. जिसके बाद बीजेपी विधायक को माफी मांगनी पड़ी. इससे पहले बीजेपी की इस रथ यात्रा में आपसी गुटबाजी की भी तस्वीरें सामने आ चुकी है.
यह भी पढ़ेः पाक विस्थापित परिवार के लिए मसीहा बनीं कलेक्टर Tina dabi!
अलवर के थानागाजी में कई बीजेपी नेता आपस में ही उलझ गए थे. इस दौरान दौसा से बीजेपी की सांसद जसकौर मीणा भी मौजूद थीं. लेकिन नेताओं ने किसी की बात नहीं मानी और पार्टी की फजीहत करवाते रहे. दिलचस्प है कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर अंतरकरलह का आरोप लगाती रहती हैं. लेकिन हर दिन दोनों ही पार्टियों में ऐसे तमाम मामले सामने आते हैं जिसमें गुटबाजी और विवाद साफ तौर पर जाहिर हो रहा है.