A huge fan of PM Modi came to Jhunjhunu’s rally: झुंझुनूं में पीएम मोदी (PM modi in rajasthan) की रैली थी. उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा और गहलोत सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस में आपसी कलह की भी चर्चा की. इस दौरान राजस्थान तक की टीम जब लोगों के बीच पहुंची तो वहां पीएम मोदी का जबरा फैन भी मिल गया. उसने कहा- पानी भी पीऊंगा तो उनका नाम लेकर.
गौरतलब है कि पीएम मोदी चूरू में भी रैली की. रविवार को बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चूरू के तारानगर में सभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को क्रिकट के अंदाज में पिच पर ढेर किया. उन्होंने कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रनआउट करने में लगे हैं. जो बचे हैं वो महिलाओं पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं. बाकी जो बचे हैं वो रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं.”
Jhunjhunu: PM Modi’s fan who came to the rally said, ‘If you drink water then take the name of BJP’!