Kota News: राजस्था के कोटा की रहने वाली स्वाति अपने ही घर के बाथरुम में संदिग्ध मौत हो गई. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर निवासी स्वाति जेडीबी कॉलेज की छात्रा थी. स्वाति अपने घर के बाथरुम में नहाने गई थी. लेकिन जब डेढ़ घंटे गुजर गए और बाथरुम का दरवाजा नहीं खुला तो स्वाति की मां ने आवाज लगना शुरु किया.
जिसके बाद बाथरूम का गेट तोड़ा तो पता चला कि स्वाति बाथरुम में बेहोश पड़ी है. स्वाति के परिजन आनन-फानन में उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. स्वाति की जान जा चुकी थी और डॉक्टर ने स्वाति को मृत घोषित कर दिया.
मृतक छात्रा स्वाति सिंह के भाई मुकुल सिंह ने बताया कि स्वाति जेडीबी कॉलेज में बीए थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी और छात्र संगठन से जुड़ी हुई थी. संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद हर कोई आशंका जाहिर कर रहा है कि स्वाति की मौत हादसा थी या फिर हार्ट अटैक. फिलहाल कुछ भी साफ नहीं है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्वाति की मौत की सही वजह का पता लग पाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में जिले बनाने की मांग जोरों पर, अपनी ही सरकार से नेता नाराज! देखें