Jaipur News: जयपुर की पूजा सिंह ने पूरे रीति रिवाज से ठाकुरजी से शादी की थी. उन्होंने तब कहा था कि मुझे लगा कि भगवान से शादी करना उत्तम रहेगा. मैने उनसे शादी करके खुद को उनको समर्पित कर दिया है. पूजा के मुताबिक मां ने कहा कि शादी नहीं करनी है तो इससे अच्छा है कि भगवान से शादी हो जाए.
मैं आजीवन शादी के दिन से मृत्यु तक उन्हें अपना पति स्वीकारती हूं. ये सब कहकर सुर्खियां बटोरने के बाद पूजा सिंह पलट गईं. अब कह रही हैं कि ये शादी तो महज मंगल दोष निवारण के लिए रचाई गई थी. उल्टे मीडिया के ऊपर ही उन्होंने कई आरोप लगा दिए.
रातों-रात चर्चा में आई पूजा की नई ध्योरी के पीछे खास वजह है .दरअसल पूजा सिंह एक मॉडल बनना चाहती हैं. शायद इसलिए ये सब किया ताकि कम समय में फेमस हो सकें. पहले उनके सोशल मीडिया में गिने-चुने फालोअर थे जो अब 50 हजार हो गए हैं.
1 Comment
Comments are closed.