खूबसूरत चेहरे के पीछे खतरनाक इरादे! राजस्थान इंटिलिजेंस ने किया ऐसा खुलासा कि रह जाएंगे हैरान

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Mistaking Isha of Udaipur as an army man trapped in the trap of Hasina of ISI!

social share
google news

देखिए इस खूबसूरत चेहरे को.. देखिए इस मासूम सी दिख रही लड़की को। क्योंकि ये कोई मामूली लड़की नहीं है। मौहतरमा पाकिस्तान की एक एजेंट है जिसकी खूबसूरती के जाल में फंसकर सेना के एक जवान ने अपनी ड्यूटी से समझौता कर लिया। आपने सलमान खान की एक था टाईगर मूवी जरूर देखी होगी, जिसनें एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पाकिस्तानी एजेंट बनकर सलमान को चूना लगाने की कोशिश करती है। अब लगता है इस फिल्म ने सरहद पार बैठे दुश्मनों को एक खतारनाक आइडिया दे दिया। और एक था टाईगर की कैटरीना बनकर पाकिस्तान की इस इशा ने भारतीय फोर्सेज के एक जवान को चूना लगा दिया। आपको बताएं कि राजस्थान इंटेलीजेंस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि राजस्थान में आईएसआई अपने पैर फैला रही है। और आईएसआई के निशाने पर हैं राजस्थान में रहने और ड्यूटी करने वाले कई जवान। आईएसआई ऐसी ही खूबसूरत लड़कियों के बहाने भारत के जवानों को फंसा रहा है। लेकिन राजस्थान इंटेलीजेंस भी कम नहीं है, ऑपरेशन सरहद चलाकर राजस्थान पुलिस ने आईएसआई की कमर तोड़ दी है। हालांकि सेना का एक जवान पाकिस्तान की इशा की खूबसूरती के जाल में फंस गया। और अपनी ड्यूटी से समझौता करके उसने कुछ गोपनीय दस्तावेज भी साझा कर दिए। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और पता चला है कि आईएसआई इसी तरीके से कई जवानों को फंसाने के प्रयास कर रहा है। पहले फेसबुक-वाट्सऐप पर खूबसूरत लड़कियों के हाय-हेल्लो आते हैं.. बात शुरु होते ही आईएसआई एजेंट्स जवानों को लालच देना शुरु कर देती हैं। कभी प्यार भरी बातों, कभी वीडियो कॉल तो कभी फेस टू फेस मुलाकात का लालच। और इसी लालच में आकर कुछ जवान अपनी ड्यूटी से समझौता कर बैठते हैं। अब इस मामले के सामने आने के बाद राजस्थान इंटेलीजेंट और सख्त हो चुकी है, और आईएसआई की किसी भी मंसूबे को राजस्थान में कामयाब होने नहीं दिया जाएगा।

Mistaking Isha of Udaipur as an army man trapped in the trap of Hasina of ISI!

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp