Rajasthan News: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बीते दिन राज्यसभा में एक बिल पेश किया. जिसके बाद तो संसद में मानों भूंचाल सा आ गया. और कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने बाबा को घेरना चाहा लेकिन बाबा भी कम थोड़े हैं. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ललकार से संसद में भी सबको शांत कर दिया और जिस बिल की बीजेपी लंबे समय से हवा बना रही थी उसे आखिरकार पेश कर दिया. इस बिल का नाम है समान नागरिक संहिता विधेयक. जिसके सहारे भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से देश में सबके लिए एक कानून लाने कि बात कर कर रही थी. और अब बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के कंधे पर रखकर इस बिल को राज्यसभा में पेश कर दिया है.
आपको बता दें कि बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जैसे ही राज्यसभा में ये बिल पेश किया, विपक्ष के सांसद उनपर टूट पड़े, नारेबाजी करने लगे, लेकिन बाबा ने भी उन्हें अपने ही अंदाज में शांत कर दिया. हालांकि बिल पेश करने के बाद राज्यसभा में इसपर वोटिंग भी हुई, जिसके पक्ष में 63 वोट पड़े और विपक्ष में 23 वोट. साथ ही इस बिल में मांग की गई है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक नेशनल इंस्पेक्शन और इंवेस्टिगेशन कमीशन बनाया जाए.
सवाई माधोपुर पहुंचे पायलट और फिर जल्द ही लौट गए, सोनिया-प्रियंका से हुई मुलाकात?
मालूम हो कि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश में काफी लंबे समय से बहस चल रही थी. और विपक्ष ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रखा था. लेकिन अब किरोड़ी लाल मीणा का ये बिल पेश करने के बाद लगता है कि ये इंतजार खत्म होने वाला है.
मालूम हो कि यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि समान नागरिक संहिता भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के व्यक्तिगत कानूनों को बनाने और लागू करने का एक प्रस्ताव है. अगर ये कानून लागू हो जाता है तो देश में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून हो जाएंगे. किसी को भी धर्म, लिंग और यौन के आधार पर अपना कानून बनाने का अधिकार नहीं होगा. और सभी नागरिकों के उपर एक समान कानून लागू होंगे.
गहलोत सरकार पर मंत्री गजेंद्रसिंह का तंज, कहा- टू व्हीलर या ऑटो जितने विधायक जीतेंगे