Rajasthan News: राजस्थान में दिन पर दिन स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल रही है. प्रदेश के एम्बुलेंसों की हालत तो आप देख ही रहे हैं. कहीं डीजल खत्म हो जाता है तो कहीं एम्बुलेंस का गेट नहीं खुलता. अब जरा पाली के इस अस्पताल की हालत देखिए. जहां की व्यवस्था ऐसी है कि बीते दिन एक महिला की डिलीवरी अस्पताल के सामने की सड़क पर हो गई. ये मामला है पाली जिले के बाली तहसील का. यहां एक महिला की डिलीवरी होनी थी, परिवारवालों महिला को इस सरकारी हॉस्पिटल तक लेकर आए. लेकिन उन्हें क्या पता था कि हॉस्पिटल के दरवाजे पर ताला लटका मिलेगा.
परिवार वाले जब महिला को अस्पताल लेकर आए को वहां बाहर से ताला जड़ा था और ना कोई डॉक्टर था, ना कोई कर्मचारी. वहीं पेट में दर्द से कराह रही महिला का हाल ऐसा हुआ कि मजबूरन उसे अस्पताल के सामने ही अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा. जरा सोचिए उस महिला पर क्या बीती होगी. हालांकि इसी हॉस्पिटल के एक डॉक्टर का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
डॉक्टर साहब का कहना है कि महिला के परिजन अस्पताल पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जब हमारे रिपोर्टर ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि वाकई वहां पहले से दरवाजा बंद था. और मजबूरन महिला को अस्पताल के बाहर ही डिलीवरी करनी पड़ी. इसके बाद जब अस्पताल प्रशासन को खबर मिली तो आनन-फानन में लोग पहुंचे और हॉस्पिटल को खोलकर महिला को अंदर ले जाया गया.