Rajasthan News: राजस्थान पिछले कुछ समय से राजनीतिक उथल-पुथल वाला राज्य बन चुका है. जहां अब मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सियासी रस्साकशी हर किसी की जुबां पर है. अब भारत जोड़ो यात्रा भी प्रदेश में प्रवेश करने जा रही है. ऐसे में हर नेता-कार्यकर्ता आलाकमान को खुश करने के लिए स्वागत तैयारियों में जुट चुका है. इस रण में पायलट के साथ उनके बेटे आरण पायलट भी उतर चुके है. इन दिनों ट्विटर पर वह अपने पिता के समर्थन में सक्रिय दिखाई पड़ रहे है. सचिन पायलट के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए “आरंभ है प्रचंड” कैप्शन के साथ ट्वीट किया.
हालांकि वह अकेले पुत्र नहीं है, जो इस तरह से प्रचार में जुटे है. इससे पहले भी कई नेताओं के बेटे-बेटी सोशल मीडिया के जरिए राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में जुटे है. समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की बेटियां अदिति और टीना, दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है. लेकिन आरन की चर्चा इसलिए क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के एक वीडियों को उन्होंने शेयर किया, जिसमें उनके पिता सचिन खुद वीडियों में यात्रा से जुड़ने के लिए अपील करते नजर आ रहे है. जिसे आरन ने भी इस कैप्शन के साथ शेयर किया कि “क्या आप भारत जोड़ो यात्रा में आ रहे है?” ऐसा पहली बार नहीं है, जब सचिन के बेटे अपने पिता के लिए आगे आए हो.
फुटबॉल के शौकीन आरन ट्वीट के जरिए दाग रहे एक के बाद एक गोलः
आरण पायलट फुटबॉल के शौकीन है. वहीं, ट्विटर पर एक के बाद एक गोल दागते नजर आ रहे है. 24 नवंबर को जब सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कहा, ठीक उसी दिन आरन ने प्रियंका-राहुल के साथ सचिन पायलट की तस्वीर साझा की. इसके अलावा भी वह सचिन पायलट के समर्थन में अल्लामा इकबाल की पंक्तियों सहित कई अन्य कई ट्वीट भी कर चुके है. जिसके बाद से गहलोत और पायलट के सियासी संग्राम में आरन के भी उतरने के मायने निकाले जा रहे है. 25 नवंबर को पोस्ट किया कि “हीरे पर जितनी धार लगे वह उतना खूब चमकता है”. 28 नवंबर को पापा की वीडियो ट्वीट करते हुए अल्लामा इकबाल की शायरी “माना कि तेरी दीद के क़ाबिल नहीं हूँ मैं, तू मेरा शौक़ देख मिरा इंतिज़ार देख !!” भी शेयर की.