Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अब अंतिम पड़ाव पर है. इस बीच अलवर की जनसभा का उनका भाषण काफी चर्चा में है. जिसमें उन्होंने कहा कि नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. सियासी चर्चाएं ये हैं कि भाजपा को मोहब्बत का पाठ सिखाने वाले राहुल गांधी अपने पार्टी के दो दिग्गज के बीच की दूरियां कम पाएं? बीतें 17 दिन की राहुल गांधी के साथ गहलोत और पायलट के कदमताल की अलग-अलग तस्वीरे देखने को मिली. इन तस्वीरों में ये सवाल भी छिपा है कि क्या 2023 के रण में यही तस्वीरें फिर से सामने आएंगी?
अलवर के मालाखेड़ा की जनसभा में राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिहाज से भी अहम संदेश दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक रस्सी देखने को मिली है जिसमें एक तरफ तमाम सीनियर नेता है तो दूसरी तरफ स्थानीय कार्यकर्ता. ये रस्सी टूटनी चाहिए. जिसके बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा है कि क्या वाकई कार्यकर्ता की आवाज सरकार को सुनाई देगी.
इस दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की तारीफ की तो गहलोत के मंत्रियों को नसीहत भी दे डाली. नसीहत खुद को और सरकार को फिट रखने की. जिसमें उन्होंने कहा कि पैदल चलना सेहते के लिए अच्छा है. साथ ही मंत्रियों को हर महीने 15 किलोमीटर पैदल चलने का सुझाव भी दिया. जिससे मंत्रियों का जनता से सीधा कनेक्ट हो सके.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी के पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने जिला कलेक्टर की लगा दी क्लास, देखें वीडियो