Rajasthan News: दो महीने पहले 25 सितंबर को राजस्थान की राजनीति में भूचाल मच गया. कांग्रेस के विधायकों के सामूहिक इस्तीफे के बाद गहलोत गुट ने आलाकमान को आंख दिखा दी. घटनाक्रम के केंद्र में रहे या यूं कहे सूत्रधार यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अब आलाकमान की यात्रा में थिरकते नजर आए. मौका था भारत जोड़ो यात्रा के कोटा पहुंचने का. जहां यात्रा में लोक कलाकारों की प्रस्तुति में खुद धारीवाल भी झूमते दिखे.
वहीं, उनके बेटे अमित धारीवाल को सुरक्षाकर्मियों ने धक्का भी लगाया. इस घटनाक्रम के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी वहां मौजूद थे. लेकिन उन्होंने भी कुछ रिएक्ट नहीं किया. वहीं, यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी के चुप्पी साधे जाने के भी मायने बताए जा रहे है.
जिसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग रिएक्शन्स आए. केंद्र सरकार में मंत्री गंजेद्रसिंह शेखावत ने फोटो शेयर करते हुए तंज कसा कि ओम शांति शांति शांति. इस ट्वीट के बाद कांग्रेस समर्थक भी मैदान में उतर गए. कांग्रेसियों ने मंत्री शेखावत को भी एक किस्सा याद दिला दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लालकृष्ण आडवाणी को मिलने से रोक दिया गया था.