Political equation of Jhotwara seat of Jaipur district: जयपुर (jaipur news) की झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है. इस सीट पर एक तरफ BJP के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की साख दांव पर है वहीं कांग्रेस ने युवा नेता अभिषक चौधरी इन्हें चुनौती दे रहे हैं. सीट पर भाजपा के बागी राजपाल शेखावत ने भले ही नामांकन वापस ले लिया हो पर बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने की टीस कम नहीं हुई है. उधर भाजपा से ही तैयारी कर रहे अंशुसिंह सुरपुरा ने ताल ठोंक कर राठौड़ के खिलाफ ही मुश्किल पैदा कर दी है.
राजस्थान तक से खास बातचीत में अभिषेक चौधरी का कहना है कि बीजेपी पहले आपस में निपट ले फिर जो जीतेगा उसका मुझसे मुकाबला होगा. अभिषेक ने कहा कि बीजेपी की हालत झोटवाड़ा में ही ऐसी नहीं है बल्कि हर जिलों में सीएम तैयार चुके हैं.
वसुंधरा राजे को किया दरकिनार
अभिषेक चौधरी ने कहा कि लोगों का ऐसा मानना था कि राजे सीएम फेस होंगी तो बीजेपी को फायदा होगा. हालांकि बीजेपी उन्हें भी दरकिनार कर रखा है.