Jodhpur News: राजस्थान में बीजेपी के पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में लगातार कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. इस मामले में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंत्री ने कमिश्नर के सामने जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को जबरदस्त तरीके से लताड़ लगा दी. भाटी ने यह तक कह दिया कि आपकी तो इंसानियत ही मर चुकी है. दरसअल, जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर सर्वसमाज का धरना प्रदर्शन चल रहा था. उसी दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल संभागीय आयुक्त केसी मीणा और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ वार्ता करने संभागीय आयुक्त के चेंबर पहुंचा.
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को सीएमओ से बात करने का भी वक्त दिया. लेकिन संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने कहा कि सीएमओ से बात नहीं हो पाई और मांगों पर कोई सहमति अभी नहीं बन सकती. ऐसे में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर पर जबरदस्त तरीके से भड़क गए और जमकर फटकार लगाई.
भाटी ने की कलक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने संभागीय आयुक्त से जिला कलेक्टर की शिकायत करते हुए कहा कि आपके जिले में इतनी बड़ी त्रासदी हो गई. लेकिन कलेक्टर महोदय 7 दिन तक मौके पर नहीं पहुंचे. इस बात का हमें मलाल है. जब कोई सड़क हादसा होता है तो आप पहुंच जाते है. जबकि इस हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई. आप में तो इंसानियत ही मर चुकी है. देवीसिंह भाटी ने कहा कि जिला कलेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए और 17 सीसी का नोटिस जारी किया जाना चाहिए.
यहीं नहीं, देवीसिंह भाटी ने संभागीय आयुक्त को भी खरी-खरी सुना दी. उन्होंने कहा कि जब तक मांगे नहीं मानी जाती, तब तक चेंबर से कोई नहीं जाएगा और ना ही कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रही भीड़ कहीं जाएगी. भाटी ने कहा कि हम कानून के दायरे में अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. अगर कानून व्यवस्था बिगड़ गई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी. गौरतलब है कि गैस त्रासदी में शनिवार तक 33 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं शनिवार रात इलाज के दौरान एक और घायल मरीज ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः भारत जो़ड़ो यात्रा में फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर! पायलट के समर्थन में लगे नारे
4 Comments
Comments are closed.