Rajasthan weather news: कड़ाके की ठंड ने राजस्थान में शिमला-कश्मीर जैसा नजारा दिखने लगा है. चूरू जिले में तो न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री पर पहुंच गया है. देर शाम से ही चल रही ठंडी हवाओं के कारण पारा जमाव बिंदु के इर्दगिर्द आ गया. वहीं हाड़ कंपा देने वाली सर्दी के कारण शाम होते-होते बाजार सूने होने लगत हैं. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास करते नजर आए.
राजस्थान के फतेहपुर में बीती रात तापमान माइनस 1.5 डिग्री तक पहुंच गया. इसको देखकर लगता है कि इस साल तो राजस्थान, कश्मीर और शिमला का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा. बता दें फतेहपुर शेखावटी, चूरू, माउंट आबू, सिरोही सहित पूरा राजस्थान भीषण ठंड की चपेट में आ चुका है. कई इलाकों में सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्हें बर्फ जमने जैसा नजारा दिखा.
बता दें राजस्थान वही जगह है जो गर्मियों में आग उगलती है. तापमान 45 से 50 डिग्री तक चला जाता है. लेकिन वही धरती इस कड़कड़ाती ठंड में जमने लगी है. यही तो कुदरत के रंग हैं. वहीं हिल स्टेशन कहे जाने वाले माउंट आबू इतनी ठंड पड़ है कि लोगों को यहां शिमला जैसे नजारे देखने को मिल गए. कहीं मैदानों में बर्फ गिरी है तो, कहीं गाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली. उत्तर भारत से आने वाली हवाओं ने शीतलहर जैसे हालात बना दिए हैं. ऐसे में लोग भी जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड भगा रहे हैं.
चूरू में खेत में फसलों पर ओसजम रही है. पत्तों के ऊपर शीशे जैसी बर्फ जमी है. आपको बता दें कि 25 सितंबर की रात चूरू राजस्थान का सबसे ठंडा जिला रहा. जहां तापमान 0 डिग्री तक पहुंच गया था. बताते दें कि फतेहपुर, सिरोही और चूरू में तो शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है.
इनपुट: राकेश गुर्जर, राहुल त्रिपाठी, विजय चौहान