Rajasthan news: राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने पूरी दुनिया में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया. बता दें तीन बार मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन रह चुकी प्रिया ने थाईलैंड में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल का खिताब जीता. लेकिन गोल्ड मेडल जीतकर जब वतन वापसी की तो उन्हें नजरंदाज किया गया. प्रिया का ना तो एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ और ना ही सरकार की तरफ से कोई सम्मान मिला. इस पर प्रिया सिंह ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने मुझे बधाईयां दी और सरकार ने मुझे बधाई क्यों नहीं दी इसका तो मुझे भी नहीं पता. यह तो सीएम गहलोत और खेलमंत्री चांदना ही बता पाएंगे.
जयपुर की प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड के पटाया में 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. इस मौके पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्वीट करके प्रिया सिंह को बधाइयां भी दी. लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें अनदेखा कर दिया.
राजस्थान में सरकार खेलों पर ध्यान नहीं देती- प्रिया सिंह
दूसरे स्टेट में हर खिलाड़ी को मन सम्मान मिलता है. जबकि राजस्थान में नहीं मिल रहा है. मुझे तो क्या किसी भी खिलाड़ी का सम्मान नहीं होता है. खेलों में राजस्थान हमेशा ही पीछे रहा है. इसका कारण है कि सरकार ध्यान नहीं देती है. इतनी मेहनत के बाद भी खिलाड़ियों को उस नजर से नहीं देखा जाता.
मुश्किलों से भरा है बॉडी बिल्डिंग
इस खेल के लिए आपको अन्न – पानी छोड़ना पड़ता है. हर चीज नापतोल के खानी पड़ती है. बॉडी बिल्डिंग एक ऐसा गेम है, जिसमें हम खुद अपने आप को बनाते हैं.
8 साल की उम्र में हो गया था विवाह
बता दें कि प्रिया सिंह का 8 साल की उम्र में बाल विवाह हुआ था. इसके बाद उन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले खेल में कदम रखने का फैसला लिया. तब प्रिया ने कई सामाजिक बुराईओं और बंदिशों का गला घोटते हुए यहां तक का सफर तय किया. फिर जिम में नौकरी करते हुए बॉडी बिल्डिंग के प्रति रुचि जगी तो ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया. साल 2018, 2019 और 2020 में मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन बनी. इसके बाद उनके सपनों को पंख मिले. अब पूरी दुनिया में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया.