Rajasthan News: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर अब कांग्रेस ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब 26 जनवरी से कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी लोगों के घर-घर जाकर उनसे जुड़ने की शुरुआत करेगी. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों के लिए रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की बैठक हुई जहां कई प्रभारी मीटिंग से गायब दिखे. यहां तक कि इस बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तक नहीं पहुंचे जिसके चलते प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा नाराज दिखे.
अभियान से जुड़ी बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में भी रंधावा ने कहा कि सभी लोगों को स्पष्ट संदेश है कि बैठक में आना होगा. ये अंतिम साल है. सबकी परफॉर्मेंस देखी जाएगी. मैंने सीएम को सख्ती बरतने के लिए कहा है. इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा, यह जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.
आपको बता दें कि कांग्रेस का ये अभियान 26 जनवरी से शुरू होकर पूरे दो महीने चलेगा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश से लेकर जिला, ब्लॉक और गांव के स्तर तक जाएगी. इस अभियान के तहत कांग्रेस का सबसे बड़ा फोकस आम लोगों से जुड़ना है. कांग्रेस के तमाम बड़े नेता इस अभियान के दौरान खुद आम लोगों के घरों तक पहुंचेंगे और उनसे उनकी समस्याएं सुनेंगे. अब रंधावा की ये सख्ती क्या राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता दिला पाएगी? इसके साथ-साथ क्या रंधावा गहलोत-पायलट के बीच की दूरी को दूर कर पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी.