Sawai madhopur news: सवाई माधोपुर नगर परिषद के सभापति विमलचंद महावर सजा काटने के बाद फिर से सभापति की सीट पर काबिज हो रहे हैं. बता दें विमलचंद महावर रिश्वत लेते ट्रैप हो गए थे. इसके बाद जेल जाना पड़ा था. लेकिन जेल से छूटने ते बाद फिर सभापति बनने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि सवाई माधोपुर नगर परिषद के सभापति विमलचंद महावर को 2 महीने पहले एसीबी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा था. महावर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुए थे. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया. आरोप है कि रिश्वत, जेल के बाद भी कांग्रेस के सभापति को पार्टी ने ना तो पद से बर्खास्त किया और ना ही कोई कार्रवाई की.
इसको लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई. बीजेपी नेता गहलोत सरकार पर आरोप लगा रहें है. कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के खेल में लिफ्त है. कई नेताओं और पार्षदों ने नगर परिषद के बाहर धरना भी दिया. लेकिन फिर भी कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दिलचस्प बात है कि 2 महीने की जेल काटकर आए अपने सभापति का कांग्रेसियों जबरदस्त स्वागत किया. वहीं जानकारी के अनुसार सभापति सवाई माधोपुर विधायक और सीएम के सलाहकार दानिश अबरार के करीबी हैं. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जेल से बाहर आने के साथ ही विमलचंद महावर एक बार फिर सभापति की सीट पर काबिज हो गए.