Rajasthan News: महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़, इन तीन किरदारों की किस्मत का फैसला 23 दिसंबर को होगा. फैसला बगावत की उस कहानी का, जो 25 सितंबर की रात लिखी गई. जब दिल्ली से आए नेता एक लाइन का प्रस्ताव पेश करने के लिए विधायकों से बैठक करने वाले थे. उसी रात गहलोत के इन 3 नेताओं के नेतृत्व में बगावत की पटकथा लिखी गई. इस पटकथा ने राजस्थान की सियासत में भूचाल ला दिया. अब 23 दिसंबर को दिल्ली में अनुशासनहीनता के इस मामले में सुनवाई होगी.
हालांकि इस बीच में कई खबरों में ये खबर छप रही थी कि महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांतिधारीवाल को क्लीन चिट मिल गई है. क्योंकि लगातार बगावत का बिगुल बजने के बाद धारीवाल का यात्रा में थिरकना और राहुल गांधी के सत्कार का जिम्मा धर्मेंद्र राठौड़ को मिला. उसके बाद ये चर्चाएं छिड़ गई कि तीनों किरदारों को क्लीन चिट दे दी गई है. तभी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल इस बात का खण्डन करते हैं कि अभी किसी भी तरह से क्लीन चिट नहीं दी गई है.
इस मामले में तूफान थमा भी नहीं था कि तत्कालीन कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने नाराजगी में इस्तीफा दे दिया. अब उनकी जगह सुखजिंदर सिंह रंधावा आ तो गए हैं लेकिन निगाहें महासचिव केसी वेणुगोपाल पर टिकीं है. बड़ा सवाल यहीं है कि इन 3 नेताओं का सियासी भविष्य क्या होगा?
यह भी पढ़ेंः राहुल की बढ़ती दाढ़ी पर यूजर ने कहा- क्रिसमस पर सांता क्लॉज बनेंगे क्या?
1 Comment
Comments are closed.