Rajasthan News: आपने कुर्सी, टेबल जैसे सामानों को तो एक जगह से दूसरे जगह उठाते और रखते बहुत देखा होगा. यहां तक कि अब तो पेड़-पौधों को भी एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया जाता है. लेकिन अब जरा जालौर से आई ये तस्वीरें देखिए. जहां एक बने बनाए मकान को ही एक जगह से उठाकर दूसरे जगह ले जाया जा रहा है.
जालौर जिले के सांचौर में इस दो मंजिला मकान को अपने वास्तविक स्थान से उठाकर 200 फीट दूर शिफ्ट किया जा रहा है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. आखिर एक बने बनाए मकान को इस तरह से क्यों हटाया जा रहा है और आखिरकार एक बने बनाए घर को कैसे हटाया जाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं..
दरअसल जालौर के करसनराम का ये मकान भारत सरकार की भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेसवे के रास्ते में आ रहा था. ये मकान जहां बना था उसी जगह से हाइवे गुजरना है. और इसीलिए इस मकान को शिफ्ट करके दूसरी जगह ले जाया जा रहा है. अगर करसनराम अपना ये घर यहां से नहीं हटाते तो मजबूरन प्रशासन को इसे हटाना पड़ता.
इसके लिए करसनराम ने पंजाब की एक कंपनी को हायर किया है. जो इस मकान को वास्तविक स्थान से 200 फीट दूर शिफ्ट कर रही है. ये काम करीब 2 महीने से चल रहा है और अभी करीब 1 महीना और लगना है. क्योंकि ये काफी धीमी प्रक्रिया है, इतना भारी भरकम मकान एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. तभी तो एक दिन में मकान को महज 10 फीट तक ही ले जाया जाता है. साथ ही आपको बता दें कि शिफ्टिंग की इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 12 लाख रुपए का खर्च आना है.