Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में चर्चाएं भले ही कांग्रेस की गुटबाजी को हो. लेकिन खींचतान बीजेपी की राजनीति में भी कम नहीं है. बीजेपी की राजनीति की धुरी वसुंधरा राजे के इर्द-गिर्द ही घूमती है. भले ही वसुंधरा राजे सक्रिय हो या खामोश. सबकी निगाहें महारानी की सियासी चाल पर होती हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सवाल फिर घूम फिरकर वहीं आ गया है कि वसुंधरा राजे का सियासी भविष्य क्या होगा? क्या पूनिया की पारी समाप्त होगी या पूनिया अध्यक्ष बतौर ही चुनाव में बीजेपी की अगुवाई करेंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि अब फैसला बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर होना है.
पूनिया की ट्वीटर पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें वह नाव में बैठे है और खुद ही पतवार चला रहे है. उनकी पतवार आलाकमान को पसंद भी खूब आई. ये कयास हर कोई लगा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पूनिया रहेंगे या नहीं. क्योंकि वसुंधरा राजे के विरोधी गुट का पतवार थामे पूनिया वसुंधरा राजे की कश्ती डूबाने में लगे है. तभी तो अब तक वह आत्मविश्वास के साथ वसुंधरा राजे को चुनौती दे रहे हें. लेकिन सवाल यही है कि बीजेपी पूनिया पर लगाएगी दांव यो कोई नया चेहरा सामने आएगा.
आलाकमान के चहेते पूनिया पर बीजेपी फिर से दांव लगाएगी या कोई दूसरा चेहरा सामने आएगा. बताया जा रहा है कि 16-17 जनवरी को सतीश पूनिया की अध्यक्षता पर फैसला हो सकता है. वहीं सियासी गलियारों में ये भी चर्चाएं हैं कि राजे गुट ने पूनिया को हटवाने के लिए दिल्ली में डेरा डाला है.