Rajasthan News: राजस्थान में जबरदस्त काम हो रहा है. ऐसे काम हो रहे हैं, ऐसी योजनाएं चल रही हैं जैसी पूरी दुनिया में नहीं हैं. सरकार के मुताबिक बिजली से लेकर सड़क तक और स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक चारों ओर जम के काम हो रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ये तो प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार का दावा है.
आज सीएम अशोक गहलोत प्रदेश भर में घूम रहे हैं, रोज सभाएं कर रहे हैं लेकिन शायद अब तक सीएम साहब की नजर राजस्थान के इन वर्ल्ड क्लास स्कूलों पर नहीं पड़ी है. जहां आजादी के 75 साल बाद भी ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की. हैरानी तो तब और ज्यादा होती है जब छोटी-छोटी बच्चियों और महिला शिक्षकों को भी शौच के लिए दूर खेतों में जाना पड़ता है.
ये दौसा जिले का एक सरकारी स्कूल है जिसका हाल आपने देखा. जहां पानी की टंकी ऐसी है जिसे देखकर लगता है कि वर्षों से इसमें पानी ना भरा हो. बाथरूम ऐसे टूटे-फूटे कि बस खंडहर ही बनने वाले हैं. अब जरा सुनिए दौसा के इस स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षकों का क्या कहना है. सुना आपने, न पानी है, ना शौचालय, ना राशन और ना कोई मिड-डे मील की व्यवस्था. और तो और 2 क्लासरूम में 5 कक्षाएं निपटा दी जाती है. ये है दौसा के सरकारी स्कूल का हाल जिसे आपने राजस्थान तक के इस खास रिपोर्ट में देखा.
अब जरा दौसा के एक स्कूल से आई ये तस्वीरें देखिए. जहां सरकारी स्कूल में छोटी-छोटी छात्राओं से खाना बनवाया जा रहा है. कुछ बच्चियां स्कूल के ड्रेस में ही खाना बनाते नजर आ रही हैं. अब आप ही सोचिए कि ऐसे हाल में इन बच्चों की क्या पढ़ाई होगी और क्या भविष्य बनेगा.