Jodhpur में एक के बाद एक इतनी घटनाएं, अब तो बाकी जिलों का भगवान ही मालिक!

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

There are so many incidents one after the other in Jodhpur, God is the master of the rest of the districts! jodhpur gangrape

social share
google news

Rape Cases in Rajasthan: जेएनवीयू गैंगरेप के बाद सीएम गहलोत के गृह जिले जोधपुर से एक और शर्मसार करने वाली खबर सामने आ गई. यहां एक निजी स्कूल का चपरासी 7 साल की बच्ची के साथ एक साल से दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी चपरासी ने पीड़िता को किसी को कुछ भी बताने पर धमकाया था. उसने बच्ची को धमकी दी थी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसकी मां की हत्या कर देगा.

बच्ची डर के मारे आरोपी की दरिंदगी सहती रही. लेकिन 2 दिन पहले ये शर्मनाक सच सामने आ गया. पुलिस भी इस मामले को दबाने की कोशिश करती रही. दरअसल, 2 दिन पहले बच्ची की मां उसके कपड़े धो रही थी. इस दौरान मां को बेटी के कपड़ों पर खून के धब्बों के साथ कुछ दाग दिखाई दिए.

यह भी देखे...

मां ने इसे लेकर बच्ची से सवाल किए तो वह रोने लगी. मां ने उसे चुप कराया और फिर गोद में लेकर प्यार से पूछताछ की तो बच्ची ने रोते हुए कहा कि स्कूल के चपरासी अंकल ने उसके साथ गंदा काम किया है. दर्द के कारण वह रोती रही, लेकिन अंकल फिर भी नहीं माने. मंगलवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल ने खुद पीड़िता से जाकर घर पर मुलाकात की है. नाबालिग पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है.

तो वहीं, रविवार को हुए गैंगरेप को लेकर जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर जोधपुर में छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही है. दो दिन से इसे लेकर राजनीति गर्माई हुई है. इस घटना को लेकर छात्राओं का कहना है कि यदि हम यूनिवर्सिटी में भी सुरक्षित नहीं है तो फिर कहां सुरक्षित होंगे. तो वहीं जोधपुर की इस घटना का शोर राजधानी जयपुर तक है. जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी इसे लेकर प्रदर्शन हुआ. जोधपुर गैंगरेप के बाद एक के बाद एक रेप के खुलासे हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला और सामने आया है जिसमें एक युवती ने एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक रामलाल परिहार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. जिसमें पुलिस ने रामलाल को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे पद का लालच देकर उसके साथ रेप किया है.

Another embarrassing news has emerged from CM Gehlot’s home district Jodhpur. Here the peon of a private school was raping a 7-year-old girl for a year.  

    follow on google news
    follow on whatsapp