Sardarshahar By Election: चूरू के सरदारशहर सीट पर पांच दिसंबर को विधानसभा का उपचुाव होना है. इस सीट पर कांग्रेस से स्वर्गीय पं भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा ने बतौर कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि बीजेपी ने अशोक पिंचा पर दांव लगाया है, तो वही कांग्रेस और बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए आरएलपी ने भी एंट्री मार दी है. आरएलपी की ओर लालचंद मुंड ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यानि अब सरदारशहर का शहंशाह बनने की रेस में कांग्रेस बीजेपी और आरएलपी तीनों में होड़ लग चुकी है.
अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगने के लिए खुद आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल चुनावी सभाएं शुरू कर चुके हैं, आरएलपी उम्मीदवार लाल चंद मुंड ने खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग और विधायक इंदिरा देवी बावरी के साथ पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में उपचुनाव हो रहा है, जो बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए जीतना जरूरी है. राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य की सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अनिल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को शर्मा के नाम की घोषणा कर दी थी.
अनिल शर्मा इस सीट से विधायक रह चुके भंवर लाल शर्मा के बेटे हैं. भंवर लाल शर्मा के निधन से ही ये सीट खाली हुई थी. भंवर लाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा के लिए खुद सीएम अशोक गहलोत भी चुनावी सभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस के तमाम नेता अपने उम्मीदवार की जीत के दावे कर रहे हैं.