Rajasthan News: राजस्थान में दिसंबर में भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करने जा रही है. इससे पहले राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में 2 महिला कांग्रेसी विधायक कदमताल करने पहुंची हैं. यात्रा में शामिल होने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर दूर से अलग-अलग राज्यों से लोग आ रहे हैं और इस यात्रा के गवाह बन रहे हैं.
शनिवार 19 नवम्बर को कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और कृष्णा पूनिया महाराष्ट्र पहुंची और राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाए. जहां एक तरफ राहुल गांधी की यात्रा को लेकर विजय बैंसला चुनौती दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कृष्णा पूनिया ने कहा कि यात्रा से लोग जुड़ रहे हैं, लोगों का डर मिट रहा है. देश में अब नया सूरज ऊगने वाला है. डॉक्टर कृष्णा पूनिया ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि राहुल गांधी की यात्रा के साथ करोड़ों देशवासियों की उम्मीदें और दुआएं आगे बढ़ रही हैं. यही वो ताकत है जो हमारा हौंसला बढ़ा रही है.
वहीं परसराम मदेरणा की पोती दिव्या मदेरणा ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी जी के मन में भारत और भारतीय नागरिकों के लिए शांति, समानता और सद्भाव की एक अटूट भावना है. वे बेहतर भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर वे गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
यात्रा के दौरान दिव्या और राहुल गांधी के बीच काफी बातचीत हुई. वहीं राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के साथ 3 मंत्री और 2 विधायकों ने राहुल गांधी से मुलाकात की. ये इसलिए अहम है, क्योंकि ऐसी चर्चा हैं कि डॉ. सीपी जोशी और मंत्री-विधायकों ने राजस्थान के सियासी हालातों पर राहुल गांधी से चर्चा कर उन्हें फीडबैक देने गए थे. डॉ. सीपी जोशी के पास आज भी राजस्थान में गहलोत खेमे के विधायकों के इस्तीफे पेंडिंग रखे हुए हैं, जिनपर अभी तक डॉ. सीपी जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर फैसला नहीं लिया है.