Rajasthan News: राजस्थान में कुर्सी की खींचतान के बीच पायलट को सीएम बनाने की मांग और तेज हो गई है. बीते वक्त में कई विधायकों और मंत्रियों ने पायलट के सीएम बनने को लेकर पैरवी की है. अब कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले पायलट को सीएम बनाने की मांग कर डाली है.
कांग्रेस की कोटा देहात अध्यक्ष सरोज मीणा ने कहा कि अभी जो हालात प्रदेश कांग्रेस में हो रहे हैं उससे कांग्रेसी कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में हैं. इसके अलावा झालावाड़ से पीसीसी सदस्य सुरेश गुर्जर ने भी कहा कि यात्रा से पहले प्रदेश के लंबित मामलों पर जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए.
आपको बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 3 से 6 दिसंबर के बीच राजस्थान में प्रवेश कर सकती है. जिसको लेकर अब प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने तैयारी तेज कर दी है, लेकिन इस बीच अब कांग्रेस के नेताओं द्वारा पायलट को सीएम बनाने की मांग ने एक बार फिर राजस्थान की सियासी गर्माहट को बढ़ा दिया है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो आगामी कुछ दिन राजस्थान की राजनीति के लिए अहम है. भारत जोड़ो यात्रा के समय सीएम को लेकर कोई बड़ा फैसला आ सकता है.