Sawai Madhopur News: कांग्रेस की बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का युवक को सरकारी दफ्तर में थप्पड़ जड़ने को वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक विद्युत निगम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान युवक को दो थप्पड़ जड़ते नजर आ रही है. घटना बौंली कस्बे की है.
कांग्रेस विधायक कार्यालय पहुंची और बाहरी लोगों की दखलंदाजी और किसानों को समय पर ट्रांसफॉर्मर नहीं मिलने को नाराजगी जाहिर की. विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचते ही विधायक ने स्टोर कीपर रूम और रजिस्टर की जांच की. इस दौरान एक बाहरी युवक की मौजूदगी को लेकर विधायक आग-बबूला हो गई.
विधायक की शिकायत है कि युवक कार्यालय के काम काज में दखलंदाजी करता है और ट्रांसफॉर्मर दिलाने के नाम पर किसानों से पैसे ऐंठता है. इसी दौरान विधायक अपना आपा खो बैठी और युवक को दो थप्पड़ जड़ दिए. साथ ही युवक को कार्यालय से दूर रहने की हिदायत भी दे डाली. विधायक के थप्पड़काण्ड को लेकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी, निगम अधिकारी और ग्रामीण भी हैरान रह गए.