Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में चिकसाना थाना इलाके के गांव नौह में एक महिला और उसके प्रेमी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अरोप है कि दो बच्चों की मां रीमा ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पवन की 29 मई 2022 रात में हत्या कर दी. शव को बेड के अंदर छुपा दिया था. वहीं दूसरे दिन 30 मई 2022 को कमरे में शव के ऊपर बैठकर पति की लंबी आयु के लिए बड़ अमावस्या का व्रत रखा था और वहीं खीर पूड़ी की दावत भी खाई थी.
पति की हत्या करने वाली महिला रीमा काफी समय से टीवी पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखती थी. क्राइम पेट्रोल सीरियल देख कर उसने अपने पति की हत्या करने की पूरी साजिश रच डाली. इतना ही नहीं 13 अक्टूबर 2022 को महिला ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत भी रखा था. 1 दिन और एक रात शव को अपने कमरे के अंदर बेड में छुपा कर रखा था. फिर दूसरे दिन पास में स्थित नहर में फेंक दिया था.
6 महीने तक आरोपी पत्नी ने परिजनों को वारदात के बारे में पता नहीं लगने दिया. वहीं 4 जून 2022 को मृतक के पिता हरिप्रसाद द्वारा चिकसाना थाने में पवन के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे मगर पवन का सुराग नहीं लग सका था. इधर महिला रीमा हमेशा की तरह मंगलसूत्र पहनती थी और मांग में सिंदूर लगाती थी और खुशी से रहती थी.
ऐसे हुआ खुलासा
कहानी में उस समय नया मोड़ आया जब मृतका के पिता ने अपने पुत्र वधू और उसके प्रेमी को रात के समय घर में आपत्तिजनक हालत में देख लिया. पिता ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. जब पुलिस ने पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया. वीडियो में देखिए पूरा मामला…