वीडियो

Video: सेल्फी ले रहे शख्स पर भड़कते दिखे राहुल गांधी! बीजेपी बोली- मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान

Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा राहुल गांधी के यूनीक अंदाज को लेकर हो रही है. वे कहीं किसी बुजुर्ग को गले लगाते देखे गए तो कहीं किसी बच्चे को दुलारते हुए. कई बच्चों की विश भी उन्होंने पूरी की. यात्रा के दौरान उन्होंने कहा भी कि हम नफरत […]

Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा राहुल गांधी के यूनीक अंदाज को लेकर हो रही है. वे कहीं किसी बुजुर्ग को गले लगाते देखे गए तो कहीं किसी बच्चे को दुलारते हुए. कई बच्चों की विश भी उन्होंने पूरी की. यात्रा के दौरान उन्होंने कहा भी कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच यात्रा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर सरेआम नाराज होते दिख रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा ने जैसे ही राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया, इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज समारोह में राहुल गांधी का गुस्सा देखने को मिला. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में राहुल गांधी मंच पर धक्का-मुक्की के बीच एक शख्स को सेल्फी लेने से रोक रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल उसपर नाराज नजर आ रहे हैं. दरअसल सामने से फोटोग्राफर फोटो क्लिक कर रहा है. इधर राहुल के बगल में खड़े लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची है. इस होड़ में एक शख्स कई लोगों को पीछे करते हुए राहुल गांधी के ठीक बगल में आ जाता है और सेल्फी लेने लगता है. हालांकि राहुल उसे रुकने का इशारा करते हैं पर शख्स इतना उतावला दिख रहा है कि वो इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता है. राहुल के फेस के सामने वो जैसे ही मोबाइल लगाकर क्लिक करने की कोशिश करता है उससे पहले ही राहुल झटके से उसका हाथ पकड़कर नीचे कर देते हैं और कुछ देर तक पकड़े रहते हैं ताकि फिर वो ये हरकत न करे. इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा है.

राहुल गांधी का ये वीडियो बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा है- “मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’ कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है।”

राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, हर जगह प्यार और भाईचारे वाला संदेश भी दे रहे हैं, लेकिन उनकी ये ताजा तस्वीर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस तस्वीर में जो कुछ भी दिख रहा है, उसपर आसानी से यकीन करना मुश्किल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: BJP ने कहा- राहुल के जूते का फीता बांध रहे थे पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस ने दूसरा Video ट्वीट कर दिखाई सच्चाई!

राजस्थान में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद क्यों हो रही है दीया कुमारी की चर्चा? जानें कोटा ही नहीं, राजस्थान में ‘चाचा कोटा’ भी है एक खास जगह ‘आप कुछ भी करें, लोग…’, जब तलाक के बाद IAS टीना डाबी को लिखनी पड़ी थी ये पोस्ट नई नवेली मां बनीं IAS टीना डाबी ने तलाक के बाद युवतियों को दिया था ये मेसेज बिकनी गर्ल्स के बीच जिन कपड़ों में हुई थीं फेमस, अब धौली उन्हें ही कर रहीं प्रमोट बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा युवक ऐसा गिरा कि देखकर घबरा गए लोग शादी के लिए बॉलीवुड क्यों कर रहा उदयपुर का रूख? जानें वजह मां बनीं IAS टीना डाबी को पाकिस्तान की महिलाओं ने दिया था खास आशीर्वाद परिणीति की शादी के बाद बहन प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया ये खास मैसेज परिणीति की शादी में पंजाब के सीएम ने किया ऐसा धमाल कि दंग रह गए केजरीवाल सुरक्षा बल के कैंप में घुस आया 9 फीट अजगर, ऐसे किया गया रेस्क्यू जयपुर में क्राउनिंग सेरेमनी में देशभर की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा, रैंप पर मचाई धूम परिणीति की शादी में दोस्त सानिया मिर्जा ने शरारा में ढाया कहर, फोटोज वायरल ब्लू ड्रेस में मलाइका ने जयपुर में ढाया कहर, कातिल लुक देख फैन्स हुए दीवाने परिणीति ने पोस्ट की शादी की तस्वीरें, राघव के लिए लिखा खूबसूरत मैसेज परिणीति-राघव ने सात जन्म तक साथ रहने की खाई कसमें, भव्य शादी में ऐसा था नजारा Parineeti Raghav Wedding Photo: सामने आई शादी के बाद कपल की पहली फोटो, देखें परिणीति-राघव की शादी में मची धूम, दोनों की ये खास तस्वीर आई सामने, देखें राजस्थान को मिल गई तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट की पूरी डिटेल परिणीति-राघव की शादी में इन गानों पर झूमे बाराती, फूड मैन्यू भी रहा खास