Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा राहुल गांधी के यूनीक अंदाज को लेकर हो रही है. वे कहीं किसी बुजुर्ग को गले लगाते देखे गए तो कहीं किसी बच्चे को दुलारते हुए. कई बच्चों की विश भी उन्होंने पूरी की. यात्रा के दौरान उन्होंने कहा भी कि हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच यात्रा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर सरेआम नाराज होते दिख रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा ने जैसे ही राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश किया, इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज समारोह में राहुल गांधी का गुस्सा देखने को मिला. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में राहुल गांधी मंच पर धक्का-मुक्की के बीच एक शख्स को सेल्फी लेने से रोक रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल उसपर नाराज नजर आ रहे हैं. दरअसल सामने से फोटोग्राफर फोटो क्लिक कर रहा है. इधर राहुल के बगल में खड़े लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची है. इस होड़ में एक शख्स कई लोगों को पीछे करते हुए राहुल गांधी के ठीक बगल में आ जाता है और सेल्फी लेने लगता है. हालांकि राहुल उसे रुकने का इशारा करते हैं पर शख्स इतना उतावला दिख रहा है कि वो इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता है. राहुल के फेस के सामने वो जैसे ही मोबाइल लगाकर क्लिक करने की कोशिश करता है उससे पहले ही राहुल झटके से उसका हाथ पकड़कर नीचे कर देते हैं और कुछ देर तक पकड़े रहते हैं ताकि फिर वो ये हरकत न करे. इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा है.
राहुल गांधी का ये वीडियो बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा है- “मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान’ कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनकी रग-रग में है। भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है।”
राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, हर जगह प्यार और भाईचारे वाला संदेश भी दे रहे हैं, लेकिन उनकी ये ताजा तस्वीर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि इस तस्वीर में जो कुछ भी दिख रहा है, उसपर आसानी से यकीन करना मुश्किल हो रहा है.