Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने के बाद गहलोत के खासमखास धर्मेंद्र राठौड़ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में शामिल बताए जा रहे हैं. दरअसल 25 सितंबर की बगावत की तारीख जिसमें तीन प्रमुख किरदारों में धर्मेंद्र राठौड़ का नाम भी शामिल है. अब वही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी में दौसा में डटे हैं. जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ी है कि क्या मुक्यमंत्री अशोक गहलोत की टीम अभी भी ग्राउंड पर मजबूती से डटी हुई है या फिर आलाकमान को साधने की तैयारी है?
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी और यह यात्रा राजस्थान के 5 जिलों से होकर गुजरेगी.
ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर आज दौसा में अनेक मंत्रियों ने दौरा किया और भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया. इस दौरान आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे.