भीलवाड़ा में इस गांव के युवक कीचड़ में क्यों लोटने लगे, सामने आई ये वजह

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Bhilwara के अगपुरा गांव के युवा कीचड़ में ही उतर गए और प्रशासन के बंद कान-आंख को खोलने के लिए अनोखा विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया.

social share
google news

Bhilwara के अगपुरा गांव के लोगों का अनोखा विरोध काफी चर्चा में है. यहां के नौजवानों ने गांव को कीचड़ मुक्त करने के लिए पहले कोशिश की, लेकिन जब कोशिश नाकाम हुई तो ये लोग कीचड़ में ही उतर गए और प्रशासन के बंद कान-आंख को खोलने के लिए अनोखा विरोध प्रर्दशन शुरू कर दिया. दरअसल भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से मात्र 13 किलोमीटर दूर बसे गांव अगरपुरा में आजादी के 77 साल बाद भी कीचड़ में जैसे-तैसे रहने को लोग मजबूर हैं.

Unique protest by the people of Agpura village of Bhilwara, giving open warning to the leaders!

यह भी देखे...

    follow on google news